-
Rajesh Khanna Amitabh Bachchan Relationship: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने 18 जुलाई 2012 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। काका के निधन (Rajesh Khanna Death) पर बॉलीवुड समेत देश दुनिया के राजेश खन्ना फैंस के आंसू छलक पड़े थे।
-
राजेश खन्ना की अंतिम यात्रा भी किसी सुपरस्टार की तरह ही हुई थी।
-
अपने चहेते सुपरस्टार को इस दुनिया से विदा करने 9 लाख से ज्यादा लोग इकट्ठा हुए थे।
-
राजेश खन्ना के साथ काम कर चुके महानायक अमिताभ बच्चन भी उनको आखिरी सलाम करने पहुंचे थे।
-
राजेश खन्ना के बंगले पर जब अमिताभ बच्चन पहुंचे तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि उनका दोस्त इस दुनिया से जा चुका है।
-
अमिताभ बच्चन राजेश खन्ना का पार्थिव शरीर देख भावुक हो गए और उनके आंसू छलक पड़े।
-
अमिताभ ने अपनी भीगी आंखों से चश्मा उतारा और काका के पैर छुए। अपने पिता को भावुक होता देख अभिषेक बच्चन उनकी ओर बढ़े और फिर उन्हें संभाला।
-
अमिताभ 'काका' के शरीर के पास काफी देर तक बैठे रहे और डिंपल कपाड़िया से उनके आखिरी वक्त के बारे में पूछा।
-
राजेश खन्ना का जब पार्थिव शरीर श्मशान के लिए निकला तो अमिताभ और अभिषेक पैदल ही अंतिम यात्रा में शामिल हो गए।
-
राजेश खन्ना की अंतिम यात्रा से लौटने के बाद अमिताभ बच्चन ने एक ब्लॉग लिखा था। उस ब्लॉग में उन्होंने अपने दिवंगत दोस्त को याद किया था।
-
अमिताभ बच्चन ने उस ब्लॉग में बताया था कि राजेश खन्ना के अंतिम संस्कार के बाद डिंपल कपाड़िया अपने परिवार के साथ काका के बंगले आशीर्वाद में ही रुकी थीं। आशीर्वाद अमिताभ के बंगले के पास में ही है।
-
अमिताभ ने बताया था कि डिंपल कपाड़िया औऱ उनके परिवार के लिए खाना उनके यहां से ही बनकर जाता था।
-
बता दें कि अमिताभ और राजेश खन्ना ने आनंद और नमकहराम जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है।
-
आनंद में राजेश खन्ना और अमिताभ की जोड़ी को खूब सराहा गया था।
-
हालांकि अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना के बीच कई बार कड़वाहट की खबरें भी सामेन आईं। लेकिन समय के साथ कड़वाहट दूर होती गई।
-
Photos: Social Media
